सांतवना
आज आपको हमारी ज़रूरत है,
और हम आपके साथ नहीं,
साथ हम भी आपका देना चाहते है,
पर शायदक़िस्मत हमारे साथ नहीं।
सुख दु:ख का चक्र घुमता रहता है,
दु:खों से कोई वंचित नहीं,
जो धरती पे आए उन्हे जाना ही होता है,
इस संसार में कोई अमर नहीं।
अब सब कुछ संभालना आपको है,
दु:खों के बादलों से डरना नहीं,
दु:ख में आपके हम भी शािमल है,
तो क्या हुआ, अगर हम आपके पास नहीं।
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा