अधूरी प्रेम कहानी
हर प्रेम कहानी पूरी नहीं होती,
अधूरी होकर भी अमर नहीं होती।
इनमे बस है दो दिल के टुकड़े धड़कते,
जो एकदूसरे के होकर भी पुरे नहीं होते।
इनमे कोई बेवफाई नहीं होती,
बस उन्हें मिलाने की खुदा की मर्जी नहीं होती।
दो दिलों की ये ऐसी दास्ताँ होती है,
जो दिलों के टूटने पर ही पूरी होती है।
- अमृता गिरी
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा